दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ द्वारा संचालित सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज के एन.सी.सी. के 8 विद्यार्थियों का भारतीय थल सेना में चयन हुआ।
लेफ्टिनेंट कमलेष कुमार ने बताया किय उपरोक्त छात्रों ने एन.सी.सी. में ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त होने के कारण इनकी लिखित परीक्षा नही हुई है।
लेफ्टिनंेट कमलेष कुमार ने बताया कि कैडेट सतवीर पूनियां पुत्र श्री जगमाल पूनियां, नरेन्द्र कुमावत पुत्र श्री भोलुराम कुमावत, महेन्द्र गुर्जर पुत्र श्री मदन लाल, सोमेष पूनियां पुत्र श्री फूलचन्द पूनियां, श्रवण कुमार पुत्र श्री मोहन लाल, विजय कुमार पुत्र श्री दयाराम, धर्मवीर पिलानियां पुत्र श्री बाबूलाल, राहुल सैनी पुत्र श्री प्रकाष चन्द्र का भारतीय थल सेना मंे चयन हुआ।
उपर्युक्त छात्रों का काॅलेज में अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर पोदार ट्रस्ट के सी.ओ.ओ. श्री प्रतीक प्राषर, प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह, उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी, लेफ्टिनेंट कमलेष कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं एन.सी.सी. कैडेट मौजूद रहे।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के. पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार व अधिषाषी निदेषक श्री एम.डी. शानभाग ने चयनित छात्रो को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।