Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार काॅलेज में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह, शनिवार दिनांक 21 जनवरी, 2023 को


नवलगढ़
-दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ द्वारा संचालित सेठ जी.बी. पोदार काॅलेज में पोदार ट्रस्ट का स्थापना दिवस, पोदार काॅलेज का वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह आज शनिवार दिनांक 21 जनवरी, 2023 को आयोजित होगा।

प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि श्री हरीराम कालेर होगें। समारोह की अध्यक्षता डाॅ. दयाष्ंाकर जाँगिड़ करेंगे।

इसी प्रकार वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विष्वविद्यालय, सीकर के कुलपति प्रोफेसर भागीरथ सिंह एवं विषिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक झुन्झुनं श्री मृदुल कच्छावा होंगे।

कार्यक्रम संयोजक एवं उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह का आयोजन डाॅ. रामनाथ ए. पोदार सभागार मे प्रातः 10ः15 बजे से आयोजित होगा। इसी प्रकार वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह काॅलेज ग्राउण्ड में प्रातः 11ः00 बजे से प्रारम्भ होगा।

उप-प्राचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक डाॅ. विनोद कुमार सैनी ने बताया कि इस दौरान वर्षभर काॅलेज में आयोजित होने वाले खेलकूद, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किया जाएगा।

डाॅ. विनोद कुमार सैनी ने बताया कि इस दौरान काॅलेज के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी जाएगी।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन श्री राजीव के. पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार व अधिशाषी निदेशक  श्री एम.डी. शानभाग ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी।