नवलगढः दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ द्वारा संचालित संस्था श्रीमती गोदावरीबाई रामदेव पोदार सी सै स्कूल के छात्रों की टीम ने पिलानी इनोवेषन एण्ड एंटरप्रन्योरशिप डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा बिटस पिलानी में आयोजित नवाचार और उद्यमिता में अपनी परियोजना के लिए प्रथम पुरस्कार व 10,000 रूपये नगद पुरस्कार स्वपरूप प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की अटल टिकंरिंग लैब के छात्रों ने एंटी स्लीप अलार्म फोर ड्राइवर्स विषय पर अपनी परियोजना प्रस्तुत की थी।
गौरतलब है कि प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से अटल टिंकरिंग लैब की 25 टीमों ने भाग लिया था।
विद्यालय प्राचार्य जीन सी.के. ने पुरस्कार पाने वाली टीम को शुभकामनाएं दी ।
पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक श्री एम डी शानभाग जी ने विद्यालय की टीम को बधाई दी।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने विजयी टीम को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।