नवलगढ़ -दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ द्वारा संचालित सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के सी.ओ.ओ. श्री प्रतीक प्राषर रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पोदार टी.टी. काॅलेज प्राचार्या डाॅ. दुर्गा भोजक एवं पोदार काॅलेज के उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राकेश कुमार जाँगिड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा बताया कि युवक समाज और राष्ट्र के साथ-साथ विश्व समुदाय के लिएआशा एवं विश्वास का केन्द्र है, आपका जीवन अपने लिए नही आप तो धरती के श्रृंगार हो। युवा कौन है, जिसको समझना बहुत जरूरी है।
मुख्य अतिथि श्री प्रतीक प्राषर ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया एवं उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि संघर्षों एवं तुफानों का सामना करके ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। जिस प्रकार कोयला लाखों वर्षों बाद हीरा बनकर बेषकीमती बन जाता है, उसी प्रकार विद्यार्थी भी कठोर परिश्रम से हीरा बन सकते हैं। अतः हमें जीवन के हर क्षेत्र में कठिन परिश्रम करना चाहिए।
प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने स्वयंसेवकों से अपील कि की वें युवा शक्ति के रूप मंे राष्ट्रोदय में भागीदारी सुनिष्चित करें।
उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी ने स्वयंसेवकों से कहा कि हमंे अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व होना चाहिए तथा इसे संरक्षित रखने के प्रयास किए जाने चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी प्रो. श्यामा डीडवानियां ने सभी अतिथियांे का आभार प्रकट किया।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन श्री राजीव के. पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, अधिशाषी निदेशक श्री एम.डी. शानभाग ने स्वयंसेवकों से स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।