Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री रामकथा के शुभारंभ पर कलश एवं शोभायात्रा में शामिल हुए विधायक डॉ राजकुमार शर्मा


नवलगढ़
। मांडासी ग्राम में रामकथा के शुभारंभ पर आयोजित कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई जिसमे नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा शामिल हुए। महिलाओं ने कलश लेकर भजन गाते हुए अनेक मनमोहक झांकियां के साथ गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए जयपुर पिलानी राजमार्ग पर स्थित होटल रूपाणा धाम मांडासी पहुंचे जहां पर साध्वी सुजाता कृष्णचंद देव के मुखारबिंद से नौदिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ।

कथा के दौरान साध्वी सुजाता कृष्णचंद देव,पवन महाराज रूपाणा धाम मंदिर भीमसर,रोशनदास महाराज श्री श्याम मंदिर देलसर ने नवलगढ़ विधायक सलाहकार मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार डॉ राजकुमार शर्मा को आशीर्वाद प्रदान किया आयोजनकर्ता हरिसिंह रेवाड़,मनीराम,लेखराम रेवाड़,अंकित,वासुदेव बुरी ने माल्यार्पण दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सूंडा,पंचायत समिति सदस्य सुभिता सीगड़,मंडासी सरपंच अनिता ऐचरा, तोगड़ा सरपंच निशा संजीव कुमार उपस्थित अतिथि महानुभावों का माल्यार्पण कर पवन मौके पर स्वागत किया गया।इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं बच्चे एवं बुजुर्ग उपस्थित थे।