Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चौधरी चरण सिंह को मिलेगा भारत रत्न सम्मान, PM Modi ने किया ऐलान



दिल्ली -भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh)  को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में इसकी पुष्टि करते हुए  यह सम्मान दिए जाने का ऐलान किया है. इसके बाद 2 ट्वीट और किये जिसमे पीवी नरसिम्हा राव (P. V. Narasimha Rao) और हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले एमएस स्वामीनाथन (M. S. Swaminathan) को भी यह सम्मान दिए जाने का ऐलान किया है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले ट्वीट यानि एक्स पर लिखा, 'हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.'