प्रसिद्ध भारतीय तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन 73 वर्ष की उम्र में हो गया। ये खबर उडी थी तो सभी ने उसे फैला दिया लेकिन अभी खबर है की उनकी हालत स्थिर है .उनको श्रद्धांजलि के लिए सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई।
उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को हुआ था और उन्होंने बहुत कम उम्र से ही संगीत की शिक्षा प्राप्त करना शुरू कर दिया था। वे उस्ताद अलाउद्दीन खान और उस्ताद ए.एच. रजा खान जैसे महान गुरुओं के शिष्य । जाकिर हुसैन ने भारतीय और पश्चिमी संगीत में अद्वितीय सामंजस्य स्थापित किया और दुनियाभर में कई संगीत महोत्सवों में प्रदर्शन किया।
उस्ताद जाकिर हुसैन का योगदान सिर्फ भारतीय शास्त्रीय संगीत तक सीमित नहीं है , बल्कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी विशेष पहचान बनाई। वे विश्वभर के प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ मंच साझा कर चुके थे और उन्हें कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुए थे, जिसमें पद्मभूषण, पद्मश्री और ग्रैमी अवार्ड शामिल हैं।
उनकी संगीत यात्रा और योगदान हमेशा याद रखा जाएगा, और भारतीय संगीत में उनकी छाप हमेशा बनी रहेगी।
#UstadZakirHussain #TablaMaestro #IndianClassicalMusic #RIPZakirHussain #MusicLegend #IndianMusic #GrammyAward #PadmaBhushan #CulturalIcon #MusicalLegacy #ZakirHussain #IndianMusician